Last modified on 31 मई 2014, at 23:16

अकेले / माया एंजलो

कल रात
लेटे हुए सोच रही थी
अपनी आत्मा का घर कैसे खोजूँ
जल जहाँ प्यासा न हो
और रोटी का कौर पत्थर न हो
मेरे मन में ये बात आई
और मुझे महीन लगता मैं ग़लत हूँ
कि कोई भी,
हाँ कोई भी
गुज़र नहीं कर सकता है यहाँ अकेले ।
अकेले, निपट अकेले
बिना किसी संगी-साथी के
अकेले यहाँ कोई नहीं रह सकता है ।

कुछ करोड़पति हैं
इतने पैसे वाले जिसे वे खर्च नहीं कर सकते
उनकी बीवियाँ प्रेतनियों-सी भटकती हैं
बच्चे उदास गाने गाते हैं
महँगे डॉक्टरों मिले हैं उन्हें
उनके पत्थरदिल का इलाज करने के लिए ।
फिर भी
कोई भी
कोई भी नहीं
गुज़र कर सकता है यहाँ अकेले।
अकेले, निपट अकेले
बिना किसी संगी-साथी के
अकेले यहाँ कोई नहीं रह सकता है ।

अब अगर ध्यान से सुनो
बताती हू~म तुम्हें जो मुझे पता है
तूफानी बादल घुमड़ रहे हैं
हवा बहने वाली है
मानवजाति पीड़ित है
और मैं कराह सुन सकती हूँ,
क्योंकि कोई भी,
कोई भी नहीं
गुज़र कर सकता है यहाँ अकेले ।
अकेले, निपट अकेले
बिना किसी संगी-साथी के
अकेले यहाँ कोई नहीं रह सकता है ।