अक्का-बक्का तीन तडक्का
जीवन है गाड़ी का चक्का।
चलता रहता चक्का हरदम
दुनिया में कांटों के पथ पर,
लेकर आता बहुत दूर से
सूरज को सोने के रथ पर,
कभी नहीं यह घबड़ाता है
पथ कच्चा हो या पक्का।
बाधाओं के रोड़े हर क्षण
पाँव पकड़कर इसे रोकते,
ऊबड़-खाबड़ खाई-खंदक
कदम-कदम पर इसे टोकते,
आँधी, अंधड़, तूफानों को
देख न होता हक्का-बक्का।
चलना इसका काम हमेशा
रुकना इसको नहीं सुहाता,
मंजिल पाने की इच्छा से
ऊँचे पर्वत पर चढ़ जाता,
कीचड़ में फँसने पर इसको
साहस आकार देता धक्का।