आधी रात ओढ़ कर
आधी रैन बिछा कर
मैंने आधी उमर काट दी पीड़ा गा कर
मेरे आँगन में जितने क्षण बिखरे दुख के
शब्द बना डाले मैंने अपने आमुख के
उमड़-घुमड़ कर आँसू
टीप गए हस्ताक्षर
छन्द पिरोने लगी उदासी टूटे मन की
जाने कैसे बूँद हो गई, आग बदन की
गीत पुनीत हो गए
गंगाजली चढ़ा कर
पंक्तिबद्ध दिन हुए ज़िन्दगी हुई संकलन
बनवासी सूनेपन को दे दिया सिंहासन
मन-महीप हो गया
अक्षरों का सौदागर