Last modified on 11 मई 2017, at 12:51

अक्सर / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

हसरतों की माला
गूँथती हैं
आईने से बतियाती हैं
सबके बीच होकर भी
अक्सर अदृश्य हो जाती हैं
लड़कियाँ
प्रेम में।