Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 10:06

अचानक-2 / भास्कर चौधुरी

ज्वालामुखी का फटना
या ज़लज़ले का आना
फटना बादल का
या बिजली गिरना
चट्टानें खिसकना
या ग्लेशियरों का टूटना-बिखरना

ये सभी घटनाएँ
हो जाती हैं अचानक
कहीं भी
कभी भी

परमाणु भट्टी से
विकिरण का रिसना
हवा और पानी में ज़हर घुलना
और नदियों के रास्ते
समुद्र में मिलना

क्या होता है यह भी
अचानक...