Last modified on 5 अक्टूबर 2018, at 21:24

अच्छा है / मनमोहन

चिड़ियाँ मरती हैं
लेकिन मरने से पहले
वे किसी अज्ञात दिशा में चली जाती हैं

उनके शव सड़कों पर पड़े नहीं मिलते

वे कभी-कभी ही दिखाई देते हैं
आँधी तूफ़ान में जब बिजली गिरे
या कोई उन्हें मार गिराए

छाया और धूप
बिना आवाज़ जगह बदल लेते हैं
और तारे ख़ामोशी से ओझल हो जाते हैं

अच्छा है, अच्छा है
एक फूल का बिखरना अक्सर
अदृश्य ही रहता है

हे शक्तिमान ! अगर यह भी हो जाए दृष्यमान
तो फूल फूल ही न रह जाए !