Last modified on 27 अगस्त 2022, at 01:31

अच्छा है या ख़राब / ज्ञानेन्द्र पाठक

अच्छा है या ख़राब मुझे कुछ पता नहीं
दुनिया तेरा हिसाब मुझे कुछ पता नहीं

मुद्दत से नींद आंखों में आई नहीं मेरे
कहते हैं किसको ख़्वाब मुझे कुछ पता नहीं

उसने किया सवाल तुझे मुझसे प्यार है
मैंने दिया जवाब मुझे कुछ पता नहीं

भीतर से मेरे कोई मुझे दे रहा सदा
है कौन ये, जनाब मुझे कुछ पता नहीं

आँसू अता किये हैं जो महबूब आपने
ज़मज़म हैं या शराब मुझे कुछ पता नहीं

इतना पता है कर्ज़ तेरा मुझपे है सनम
उसका मगर हिसाब मुझे कुछ पता नहीं

मुझको कभी भी दिन के उजाले नहीं मिले
कैसा है आफ़ताब मुझे कुछ पता नहीं

साक़ी न मुझसे पूछ मेरी तिश्नगी की हद
थोड़ी सी दे शराब मुझे कुछ पता नहीं