Last modified on 6 दिसम्बर 2015, at 01:38

अजनबी / मुइसेर येनिया

बारिश हो रही है
वो अजनबी जो मुझसे मिलने आता है

उसके नाजुक क़दम
ज़मीन पर पड़ रहे हैं

- वर्तमान की तरह एक फ़ासले से -

बारिश हो रही है
कोई अदृश्य
मेरी खिड़की पर दस्तक दे रहा है

ओ मेरे दिल यहीं रुके रहो
आसमान में लटके
भरे हुए बादल की तरह

जिसने अभी-अभी बरसना सीखा है ।