Last modified on 31 जुलाई 2008, at 13:52

अजीब काम / शहरयार

रेत को निचोड़कर पानी को निकालना

बहुत अजीब काम है

बड़े ही इनहमाक से ये काम कर रहा हूँ मैं।


शब्दार्थ :

इनहमाक=तन्मयता