Last modified on 1 जनवरी 2017, at 17:33

अतीत / डी. एम. मिश्र

घोंसले से निकलकर
चूजा डाल पर बैठा
और सीखने लगा
उड़ने की तरकीब

कल जब
थकान
उड़ान के
आड़े आयेगी
घोंसला
बहुत याद आयेगा