Last modified on 22 जनवरी 2024, at 06:42

अदृश्य में देखता हूँ मैं / जों दैव / योजना रावत

हवा के नीचे
मैंने देखी है अदृश्य होती
आख़िरी शाम की सतत रोशनी
 
पँख तब धीमे थे
और
काँटे अधिक फैले हुए
आकाश के पार

एक धब्बा खोलता जलवृक्ष
जबकि दूसरी तरफ़
एक पत्ती तक नहीं

अँग्रेज़ी से अनुवाद : योजना रावत