Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 22:37

अदृश्य होने से पहले / उदयन वाजपेयी

अदृश्य होने से पहले
शाम हर ओर फैला रही है
अपना महीन जाल

हर अवसाद में
स्पन्दित होने लगा है
हरेक अवसाद