आँखों में
धुँआ
जैसे अन्धा कुआँ
सूरदास की आँखें
बगुला की पाँखें
तुमने मुझे छुआ
अंधेरे में
अदेह !
मैं उड़ा
झपटा मछली की
आँख पर
सूखे पोखर का
रहस्य
न मछली
न मछली की आँख
बस
सूखे कठोर
मिट्टी के ढेले
आँखों में
धुँआ
जैसे अन्धा कुआँ
सूरदास की आँखें
बगुला की पाँखें
तुमने मुझे छुआ
अंधेरे में
अदेह !
मैं उड़ा
झपटा मछली की
आँख पर
सूखे पोखर का
रहस्य
न मछली
न मछली की आँख
बस
सूखे कठोर
मिट्टी के ढेले