Last modified on 14 मई 2018, at 15:15

अधबने, आधे-अधूरे / नईम

अधबने,
आधे
अधूरे
आए फिर कोई तराशे।

आदमी-से
रह न पाए,
रह गए होकर तमाशे।

गीध, बगुलों-से जमे दिन
रात करती काँव-काँव,
किसी मशरफ के नहीं हम
हो गए हैं पाँव-पाँव;

वक्त फिर से तराजू पर
ठीक से तौले-तपासे।

बेदरो-दीवार के कुछ
खंडहर डेरे पड़े हैं।
भेड़िए कूकर जतन से
चौतरफ घेरे खड़े हैं;

शख़्सियत गुम हो गई-
पहचान भी कैसे तलाशे?

तरक़्क़ी, घुसपैठ, घपले,
ये ख़यानत वो दिवाले,
भूख, बेकारी, ग़रीबी
बेचने निकली मसाले;

सिरों पर
तलवार लटकी
गर्दनों पर है गँड़ासे।
आए फिर कोई तरासे।