Last modified on 19 मई 2010, at 13:15

अधर मधु किसने किया सृजन / सुमित्रानंदन पंत

अधर मधु किसने किया सृजन?
तरल गरल!
रची क्यों नारी चिर निरुपम?
रूप अनल!

अगर इनसे रहना वंचित
यही विधान,
दिए विधि ने तप संयम हित
न क्यों दृढ़ प्राण?