Last modified on 17 फ़रवरी 2019, at 18:46

अधूरी रचना / संजय शाण्डिल्य

गर्भस्थ शिशु
सूखता हुआ
अपनी ही देह में

लौटता हुआ
अपने प्रारम्भ की ओर

बिलाता हुआ
बिलबिलाता हुआ
अपनी आत्मा के अनन्त में ...!