अपनी कहानियों में मैंने
उतारा तुम्हारे चरित्र को
उभार नहीं पाई
उसमें तुम्हारा व्यक्तित्व।
बांधना चाहा कविताओं में
रूप तुम्हारा
पर शब्दों के दायरे में
न आ सका तुम्हारा मन
इस बार रंगों और तूलिका से
उकेर दी मैंने तुम्हारी देह
असफलता ही मेरी नियति है
तभी सूनी है वह तुम्हारी आत्मा के बिन