Last modified on 17 अप्रैल 2018, at 10:50

अनजान / सुनीता जैन

छत के पंखों,
रोशनदान,
बँधी चिक की सुरक्षा,
या कभी-कभी
गीज़र के पीछे
जगह-

इतना ही तो
माँगती है चिड़िया
तुम्हारे घर में
अपना स्थान-

अनजान!

खोला पंखा,
बन्द रोशनदान,
झाड़ी चिक,
गीज़र का स्विच ऑन

कागज़ पे रख
झाडू से,
फेंकी चिड़िया
कूड़ेदान