Last modified on 24 जनवरी 2020, at 20:57

अनिर्णय / सरोज कुमार

अलग-अलग पाँवों की
अलग-अलग पगडंडी,
इस पर मैं निकल पड़ूँ
या उस अपर हो लूँ?

अलग-अलग आँखों का
अलग-अलग सुख-सपना
किसको मैं बंद रखूँ
किसको मै खोलूँ?

अलग-अलग पर्दों के
अलग-अलग कान हैं,
इधर फुसफुसा दूँ मैं
या उधर बोलूँ?

अलग-अलग हाथों में
अलग-अलग पलड़ें हैं,
इस पर बिठाऊँ तुम्हें
या उस पर तौलूँ?