Last modified on 30 मई 2019, at 07:45

अनिवार्य प्रश्न तुम / कविता भट्ट

जीवन-प्रश्न पत्र
अनिवार्य प्रश्न तुम
परीक्षार्थी-सा विवश
है मेरा प्यार
समय भी कम है
उत्तीर्ण भी होना है
बताओ तो सही
कहाँ से प्रारम्भ करूँ ?