Last modified on 27 फ़रवरी 2021, at 23:21

अनुकंपा / देवेश पथ सारिया

मुझे मंद कहने वालो
ये चमकीले जूते उतारो
आओ फिर दौड़ते हैं
दोनो नंगे पाँव

तुम्हारे जूतों की कीलें
बिछाती आई हैं
काँटे हमारी राहों में

जब तुम्हारे शाही जूते
दौड़ जाते हैं मंद बयार
और मद्धम चाँदनी
चूमते हुए
तब हमें परोसा गया है

ख़ुश्क रास्ता
जहाँ हज़ार नक्कारखाने हैं
और लाख मक्कार साहूकार
जो करते हैं सौदा
हमारी स्वायत्तता का

दौड़कर लहुलूहान
हमारे नंगे पैर
देख रहे होते हैं
अंतहीन लक्ष्य
और हाथ में खिंची
भाग्य की लकीर
हो जाती है
दूसरे के हाथ में स्थानांतरित

इस बीच तुम
सूखे मेवे और ताज़ा फल
खाते रहे हो
‘अनुकंपा’ के जूते पहने हुए