Last modified on 22 जून 2021, at 22:46

अनुभव / सुदर्शन रत्नाकर

ज्ञान की गंगा
बहने लगती है
जब अनुभव शब्द बन
पिघलने लगते हैं
मेरी हथेली से
मन के कोरे काग़ज़ पर
और बहने लगते हैं
शिराओं में रक्त बन।