Last modified on 22 फ़रवरी 2010, at 05:11

अनुराग / त्रिलोचन

अतिथि से सब का समभाव है;
जब उषा उतरी तब भूमि का
हुलसना, खिलना, किस से छिपा,
पकड़ है जिसमें अनुराग है ।