थम गई गति
कुछ सोच रहा हूँ
रुका नहीं हूँ
पहचान रहा हूँ
अर्थ खो चुकीं
चीज़ें, घटनाएँ
दुख, आह्लाद
हो गया सबसे
परे अवसाद
सुख धीमा-बेस्वाद
हर रोज़ की सुबह-सा
उगा, उठा और डूब गया
बैठा किनारे को
अवलोकता-सा निस्पृह
दुख
गुज़रती हवा के
गर्म झोंके-सा
व्यापक एक भाव
शान्त-
बुद्ध का हो जैसे हाथ
शिव का हो
जैसे अनुराग