चार भिन्न भाषाओं में स्वप्न देखते हुए
स्वप्न देखते हुए ध्वनिहीनता के महाद्वीपों के
अर्थ की सिर-खाऊ समस्या से परेशान हुआ आदमी
फिर चैन से आराम नहीं कर सकता ।
अनुवाद तभी सम्भव हैं जब कोई पूरी तरह से सजग हो ।
लेकिन कैसे कोई हो सकता है एक नवजागरण-पुरुष
रात में, जब वह हो जाता है अपना कबीला खो चुका एक गुफ़ा मानव ?
अल्ता मीरा के ग़ुमनाम चित्रकार
स्वप्न देख पाए थे
मॉडर्न आर्ट के म्यूज़ियम का
लेकिन गुफ़ाओं के कवि और अनुवादक कौन थे ?
किसने गढ़ा था पहला शब्द जंगली अनाज
और पशु की हड्डियों से ?
किसने कहा था पहला झूठ
जिस पर हमारा व्यवसाय आधारित है
जागने पर वह ख़ुद को राहत देता है मुश्किल प्रश्न पूछ कर
लेकिन जब वह सो जाता है
उसका भीतरी विरोध परेशान करता है उसे
दु:स्वप्नों को जन्म देता है
चार भाषाओं की आदिम ध्वनिहीनता से निकल कर