Last modified on 5 जुलाई 2009, at 02:23

अनुसरण / देवी प्रसाद मिश्र

गांधी बाबा
आप यह नहीं कह सकते कि
आपकी कोई चीज़
हमने
नहीं अपनाई,
आपकी लाठी
हमें
बहुत पसन्द आई।