Last modified on 1 नवम्बर 2009, at 21:05

अन्तर / अजित कुमार

जो कल था
वही आज भी है
छल
सिर्फ़ बँधने के लिए
मन
उतना सरल नहीं रहा ।

वही मोर नाचे वन में,
उसी
पूरे संतुलन में,

पर
अधूरापन एक
जाने कहाँ
करकने लगा ।