Last modified on 8 जुलाई 2019, at 18:03

अन्तिम / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

शायद
प्यार करने का मतलब
यह सीखना है
कि इस दुनिया में
कैसे चलते रहना है ।

सीखना है ख़ामोश रहना
पुरानी कहानियों के दरख़्तों की तरह।

सीखना है देख सकना.
तुम्हारी नज़र ने बिछाए हैं बीज ।
लगाया है एक पेड़ ।

मैं बोलता हूँ
क्योंकि तुम उसके पत्तों को
झकझोरते हो ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य