Last modified on 1 जनवरी 2017, at 18:05

अन्त नहीं / डी. एम. मिश्र

आँखों का पानी
निकलकर
कहाँ जाता हे
बादल तो
अलग हो जाता है
बूँदों को टपकाकर

और प्रवाह का
अन्त नहीं
समुद्र के आगे भी
समुद्र है
ज़मीन के नीचे
और ज़मीन है