फिर मस्तक पर आया
यह अपना ही जल
अपने श्रम से हो प्रसन्न
यह दिन भी सुख से बीता
यह बहलाना अपने को
अपने से अपना ही छल
पहाड़ काट पत्थर ढोकर
मार्ग बनाया चल निकले
जो भोगा था भूल गये
सपने-सा अपना ही कल
सब हंसते थे हंसते हैं
उनकी अपनी राह अलग
वे झुंड के बहुमत में
पर विजयी एक अपना ही दल
भीतर अपने वह लाल रंग
नित हमसे खेल रहा होली
वह भीतर हम बाहर दौड़ें
तिलक भाल अपना ही जल।