Last modified on 6 जून 2010, at 11:37

अपना होना / मुकेश मानस

कई दिन गुज़रे
ख़ूब रहा उदास
कहीं कोई रोशनी नहीं
हर सिम्त बेआस

इस बेआस दिनों में
ख़ुद को जाना
अपने होने को पहचाना

रचनाकाल : 1994