Last modified on 28 जून 2017, at 18:17

अपनी आग को / रंजना जायसवाल

स्त्री
चुपचाप देखती रहती है
अपनी आग को
आँसू बनकर
ढलते हुए
और सोचती रहती है
आँसू के
आग बनने के बारे में।