Last modified on 24 जून 2019, at 14:50

अपनी आत्मा से / अदनान कफ़ील दरवेश

अपनी
पीड़ा की
नुमाइश करके
बेहिसाब तारीफ़ें बटोरीं

ऐ मेरी आत्मा !
मेरे निकट आ

और
मुझपर थूक दे !

(रचनाकाल: 2015, दिल्ली)