Last modified on 26 मई 2017, at 15:20

अपनी गलती दूर करो / धीरज कंधई

अगर हुई गलती तुमसे
तो उसको स्वीकार करो
हर गलती उन्नति की सीढ़ी है
चढ़कर उसको पार करो।।

गलती करता
इसीलिए तो मनुष्य
बड़ा बन सकता
गलती दूर किए बिन
कोई कब आगे बढ़ सकता।।

गलती हुई इतनी
पर दुखी न होना
जो बार बार हो गलती
तो सचमुच लज्जा की बात है।।

अपनी गलती,
स्वयं नहीं दिखती, कोई और देखता है
कौन गलती नहीं करता
गलती तो मनुष्य का स्वभाव है।