Last modified on 2 जनवरी 2011, at 03:48

अपनी मातृभूमि के लिए / ओरहान वेली

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओरहान वेली  » अपनी मातृभूमि के लिए

क्या कुछ नहीं किया हमने अपनी मातृभूमि के लिए !
किसी ने दी जान अपनी
किसी ने दिए भाषण ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल