Last modified on 21 अप्रैल 2014, at 13:23

अपूर्णता तेरा स्वागत / हरीसिंह पाल

पूर्णता है कहाँ?
यदि पूर्ण हो ही गया
तो शेष क्या रहा?
पूर्ण होने पर
संसार ही असार है।
इसीलिए अपूर्णता
तेरा स्वागत है।
तुझ में ही तो
संसार चक्र चल रहा है।
सभी गतिशील हैं
प्रयत्नशील हैं,
सक्रिय हैं पूर्णता पाने को।
परंतु मिल कहाँ पाती है?
अधूरापन लिये सब जी रहे हैं।
अधूरे सपने, अधूरे संकल्प
जीवन इन्हीं में व्यतीत हो जाता
और मृत्यु के आलिंगन में
मिल जाती है पूर्णता।