Last modified on 2 मई 2017, at 18:20

अपेक्षाओं की अलमारी / अनुभूति गुप्ता

खामोशियों से
अनकही
बचकानी बातें
हो जायें,
तनहाइयाँ बतलाती हैं
कि-
शहर
बहुत अकेला है
लोगों के चेहरों पर
मुस्कान नकली है
दिलों मे खुशी
कहाँ टिकती हैं

घर है,
महँगी गाड़ी
फिर भी
उदास है
अपेक्षाओं की अलमारी।