Last modified on 4 फ़रवरी 2009, at 12:45

अप्सरा / तेज राम शर्मा

जब पत्थर भी
सपने लेने लगते हैं
तब मैं स्वर्ग से उतर कर
उत्तान वृक्षों वाला रूप धरती हूँ
मेरे सम्मोहन में शिल्पी
मेरे विशाल नेत्रों के दर्पण में
अनन्त सुंदरता की झलक देखता है

मोहवश
बाँध लेना चाहता है कोई शिल्पी
मेरी स्वतंत्र विचरती आत्मा को
मेरी आँखों में
ऊषा की लाली देख
वह घबरा जाता है
मैं मदमाती चाल से
पहुँच जाती हूँ नीलाभपर्यंत
अपने साम्राज्य में
वहाँ मैं दंतकथाओं के दुःस्वपन से
जाग कर
स्वस्थ हृदय में
लहू की लयात्मक धड़कन को
पहचान लेती हूँ
अपनी विशाल आँखों की चमक में
बाँधे रखती हूँ सहृदय मन को।