दुनिया
अपनी सनक में भी
यह कहते हुए लजाएगी
कि वह हम दोनों को जानती है
लेकिन उसे
कुछ भी पता नहीं
और उसे तो
यह तक पता नहीं कि
उसे कुछ
पता नहीं ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय प्रकाश
दुनिया
अपनी सनक में भी
यह कहते हुए लजाएगी
कि वह हम दोनों को जानती है
लेकिन उसे
कुछ भी पता नहीं
और उसे तो
यह तक पता नहीं कि
उसे कुछ
पता नहीं ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय प्रकाश