Last modified on 30 दिसम्बर 2007, at 01:02

अफ़्रीका की याद / उंगारेत्ती

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: उंगारेत्ती  » संग्रह: मत्स्य-परी का गीत
»  अफ़्रीका की याद

सूरज छीन ले जाता है शहर को

देख नहीं पाते हम कुछ और

यहाँ तक की क़ब्रें भी ।