Last modified on 19 अक्टूबर 2009, at 18:46

अब तक वही बचने की सिमटने की अदा / जाँ निसार अख़्तर

अब तक वही बचने की सिमटने की अदा
हर बार मनाता है मेरा प्यार तुझे

समझा था तुझे जीत चुका हूँ लेकिन
लगता है कि जीतना है हर बार तुझे