Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 14:16

अभिनय / लीलाधर मंडलोई


इस कमाल अभिनय पर
हैरत में हूं
और डरा हुआ

सत्‍य बोलने पर
चुप थे सभी

असत्‍य के आते ही
करतल ध्‍वनि से
भर उठा था सभागार