जलक्रीड़ा प्रेमियों के क्लब के अहाते में
जहाँ ऊँचे हैं मस्तूल, लटके हैं सुरक्षा-पहिए
समुद्र के पास दक्षिण के आकाश के नीचे
बन रही है ख़ुशबूदार लकड़ी की दीवार ।
यह खेल है जो खड़ी कर रहा है दीवार ।
काम करना भी क्या एक तरह का खेल नहीं ?
चौड़े मंच के ताज़ा तख़्तों पर
कितना रोमांचक है पाँव रखना पहली बार !
दुनिया की डेक पर खड़ा अभिनेता भी है पोतचालक,
लहरों पर बना है उसका घर।
स्नेह भरे हाथों के भारी हथौड़े से
नहीं डरी है वीणा कभी आज तक ।
कलाकार का कथन होता है श्रमिक का भी कथन :
सच कहें तो हमारा सत्य भी होता है एक ही !
जिस उद्देश्य के लिए जीता है मिस्त्री
उसी के लिए जीता है सर्जक भी ।
धन्यवाद सबका ! रात-दिन मिलकर
बनाते रहे हम, लो, अब तैयार हुआ घर ।
सख्त भंगिमा वाले इस मुखौटे के भीतर
छिपाए होता है मजूर आने वाले समय की विनम्रता ।
कविता की प्रसन्नचित्त पंक्तियों मे से महक आती है समुद्र की
खोल दिए गए हें रस्ते पोत के - शुभयात्रा !
एक साथ प्रस्थान करों भविष्य की सुबहों की ओर
ओ अभिनेता, ओ श्रमिक, दोनों के लिए मना है आराम करना !
मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह