Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 09:56

अमरीका / भास्कर चौधुरी

चना-मुर्रा नहीं खाता अमरीका
लेकिन हमें चना-मुर्रा समझता है

और हम
चना-मुर्रा बेचने वाले की
टोकरी में पड़े

अपने बिकने का
इंतज़ार करते रहते हैं