Last modified on 12 दिसम्बर 2009, at 13:57

अयोध्या-8 / सुधीर सक्सेना

अयोध्या में राम जी ने कभी चाप नहीं चढ़ाया
नौबत नहीं आई कभी शरसंधान की अयोध्या में
और रामानुज ?
रामानुज तो तोड़ते रहे धनुही पर धनुही अयोध्या में लरिकाई में
और तो और कोई दृष्टांत नहीं अयोध्या में धनुर्धरों के हस्तलाघव का

अयोध्या में राम जी ने बाँटा प्रेम
इत्ता कि अयोध्या में आज भी सब राम जी की चिरैया,
अयोध्या की धूल रामरज
और सबकी कहानी रामकहानी

अयोध्या में पावस में बरसता नहीं पानी
अयोध्या में वर्षा ऋतु में जब भी बारिश होती है
बरसता है राम-रस ।