Last modified on 29 जुलाई 2016, at 09:46

अर्थ खोते शब्दों को बचाओ / शैलेन्द्र शान्त

इतने तो अविश्वसनीय
न हुए थे कभी
अर्थहीन न हुए थे
न हुए थे कभी
इतने बेअसर
बुजदिल न हुए थे
बेअसर-बीमार न हुए थे
न हुए थे इतने हल्के
बेशर्मी में न हुए थे
इतने अव्वल

बचाओ, ऐ शब्दकारो!
अर्थ खोते शब्दों को बचाओ!