Last modified on 23 मई 2009, at 23:27

अर्धस्वप्न / जॉर्ज हेइम

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: जॉर्ज हेइम  » संग्रह: नभ में घटी त्रासदी
»  अर्धस्वप्न

अंधेरा सरसरा है

किसी कपड़े की तरह

हिलोर ले रहे हैं पेड़ आसमान के छोर पर


छुप जाओ इस रात

धँस जाओ अंधेरे में

जैसे धँस गए हों मधुमक्खी के छत्ते में

नन्हें बालक बन जाओ

और चुपके से झाँक कर देखो

अपने कम्बल के नीचे से


पुल के रास्ते

कोई आ रहा है हमारी तरफ़

टापों की ऊबड़-खाबड़ आवाज़

गूँज रही है वहाँ

तारे भी भय से पीले पड़ गए हैं


और चांद है

कि घूम रहा है वहाँ

ऊपर आकाश में

किसी बूढ़े की तरह

अपना कूबड़ निकाले


मूल जर्मन से रूसी में अनुवाद : मिख़ाइल गस्पारव

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय