Last modified on 2 मई 2017, at 17:37

अलस्सुबह रात्रि / अनुभूति गुप्ता

दुखमय सपनों की
सिसकियाँ
बीती मियाद की
मृदुल अनुभूतियांे की
झलकियाँ।

अलस्सुबह
करवटें बदलती
हैं धूप-छाँह की
सूराखों में
और रात्रि में
टँगती हैं उर की
शाखों से।