Last modified on 8 फ़रवरी 2010, at 13:48

अविकल सम्पूरन / वीरेन्द्र कुमार जैन

इधर इमलियों और नागफ़नियों से उगी
कगारों के बीच दूर जाकर खो जाती
ग्राम-नदी की सूखी, सिलेटी पथरीली शैया :
उसमें घिर आते
सायाह्न के भयावने साये :
उधर सघन गुथी हरियाली वन-वीथी के पार
झाँकता आकाश का पारदर्शी मुखड़ा :
एक ही विपल में
पाया मैंने जीवन का दर्शन,
अविकल... सम्पूरन


रचनाकाल : 16 मई 1963, सीता-सरोवर