Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:34

अविश्वसनीय / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

इस दुनिया में
किसी भी बात को
विश्वासपूर्वक कहना मूर्खता है।
या यहाँ केवल
मूर्खता को ही
विश्वासपूर्वक कहा जा सकता है
मुनासिव तो यह है-
मैं पूरे विश्वास से कहूँ
मेरी बात सच है,
और पूरे विश्वास से आप कहें-
बकता है!